तेजपाल की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ी, शोमा के बयान दर्ज

तेजपाल की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ी, शोमा के बयान दर्ज

तेजपाल की पुलिस रिमांड 4 दिन और बढ़ी, शोमा के बयान दर्जज़ी मीडिया ब्यूरो
पणजी: यौन उत्पीड़न मामले में तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल गोवा में एक कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने तेजपाल की पुलिस रिमांड की अवधि में चार दिन का इजाफा कर दिया। तेजपाल की पुलिस हिरासत आज (शनिवार को) खत्म हो रही थी। इसलिए उसे कोर्ट में पेश किया गया। उधर तहलका की पूर्व मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी ने शनिवार को गोवा की एक कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। सूत्रों ने बताया कि शोमा से भी पूछताछ हो सकती है। इसी मामले में शुक्रवार को तीन गवाहों ने अपने बयान गोवा की एक अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी के सामने दर्ज कराए। शोमा ने शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी), पणजी के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए।

गौरतबल है कि गोवा के एक पांच सितारा होटल के लिफ्ट में तेजपाल द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार होने के बाद पीड़ित महिला पत्रकार ने सबसे पहले घटना की जानकारी अपने सहकर्मियों इशान तनखा, जी. विष्णु और सौगत दासगुप्ता को दी थी, जिन्होंने इसके बाद इस्तीफा दे दिया था। तेजपाल पर उनकी महिला सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

First Published: Saturday, December 7, 2013, 10:43

comments powered by Disqus