Last Updated: Monday, February 10, 2014, 13:27
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह आंध्र प्रदेश के बंटवारे से संबंधित तेलंगाना विधेयक का संसद में विरोध करेगी।
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘हम एकीकृत भारत का समर्थन करते हैं और हमारी पार्टी संसद में तेलंगाना विधेयक का विरोध करेगी।’ इस बीच तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने के लिए यहां पहुंचने की उम्मीद है। इस बैठक के दौरान दोनों नेता तेलंगाना विधेयक सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
पिछले साल वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने ममता से मुलाकात कर अखंड आंध्र प्रदेश के लिए उनका समर्थन मांगा था । (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 13:27