राज्यसभा में आज पेश होगा तेलंगाना बिल, भाजपा-कांग्रेस में सुलह की कोशिश जारी

राज्यसभा में आज पेश होगा तेलंगाना बिल, भाजपा-कांग्रेस में सुलह की कोशिश जारी

राज्यसभा में आज पेश होगा तेलंगाना बिल, भाजपा-कांग्रेस में सुलह की कोशिश जारीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा किये जाने के तमिलनाडु सरकार के फैसले तथा तेलंगाना सहित विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी। आज राज्यसभा में बहुचर्चित तेलंगाना विधेयक को पेश किया जाना है। बिल को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। संसद भवन स्थित लालकृष्ण आडवाणी के कमरे में दोनों दलों की बैठक चल रही है जिसमें सुलह के फार्मूले खोजे जा रहे हैं।

दरअसल बुधवार को ही इस विधेयक को राज्यसभा पेश किया जाना था, लेकिन भारी हंगामे और राज्यसभा के महासचिव के हाथ से टीडीपी सांसद द्वारा बिल की कॉपी छीने जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका। अब आज इसे पेश किये जाने की संभावना है। इस बिल में भाजपा दो संशोधन कराना चाहती है, जबकि कांग्रेस विधेयक को जल्दी में निपटाना चाहती है। अगर भाजपा अपने संशोधनों के साथ विधेयक को पास करवाती है, तो इस विधेयक को एक बार फिर से लोकसभा से पारित करना होगा। सरकार अब इस झमेले में नहीं पड़ना चाह रही है।

First Published: Thursday, February 20, 2014, 12:17

comments powered by Disqus