तेलंगाना बिल लोकसभा में पेश होने पर सस्पेंस!

तेलंगाना बिल लोकसभा में पेश होने पर सस्पेंस!

नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने गुवार को सवाल किया कि क्या लोकसभा में तेलंगाना विधेयक औपचारिक रूप से पेश हो गया? उन्होंने कहा जब तक मैं वहां उपस्थित थी तब तक तो पेश नहीं हो सका था। सुषमा स्वराज ने कहा कि यह कांग्रेस की चाल का एक हिस्सा था।

तेलंगाना का विरोध कर रहे कांग्रेस से निष्कासित आंध्र प्रदेश के एक सांसद ने गुरुवार को लोकसभा में मिर्ची पाउडर स्प्रे किया और इससे कार्यवाही बाधित हो गई।

घटना के बाद सुषमा स्वराज ने संवाददाताओं से कहा कि आज जो कुछ भी हुआ उसने सारी हदें पार कर दी। यह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि शर्मनाक भी है और इसके लिए कांग्रेस जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के आने से पहले हंगामा शुरू हो गया, कांग्रेस के सांसद टकराव तक पहुंच गए। और उसके बाद कुछ छिड़का गया और सांसद खांसने लगे। उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि यह सोची-समझी चाल है। सरकार हंगामा चाहती है।

उन्होंने कहा कि जब तक वे सदन में मौजूद थीं विधेयक पेश नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि क्योंकि जब तक मैं सदन में मौजूद थी उन्होंने यह भी नहीं पढ़ा था कि मैं पेश कर रहा हूं। मैं देर तक सदन में रही। स्प्रे छिड़के जाने के बावजूद मैं वहां बने रहना चाहती थी, लेकिन मार्शल ने कहा कि गैस हानिकारक हो सकता है और मुझे सदन से बाहर निकल जाना चाहिए। मैं नहीं जानती कि कब लोकसभा अध्यक्ष आईं और कब विधेयक पेश हो गया। विपक्ष की नेता ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि आखिरी विधेयक को कार्यसूची में शामिल क्यों नहीं किया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 18:26

comments powered by Disqus