तेलंगाना मसौदा विधेयक: जीओएम की फिर होगी बैठक

तेलंगाना मसौदा विधेयक: जीओएम की फिर होगी बैठक

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के विभाजन से जुड़े मुद्दे देखने के लिए बना मंत्री समूह मंगलवार को अपनी रिपोर्ट और तेलंगाना पर मसौदा विधेयक को अंतिम रूप नहीं दे सका और बुधवार को फिर बैठक का फैसला किया। इसके बाद ही रिपोर्ट और मसौदा विधेयक को केन्द्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा।

मंत्री समूह की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि हमने विस्तृत चर्चा की। हम मान कर चल रहे थे कि रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। पर चर्चा में किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सका। हम कल शाम 8 बजे फिर बैठक करेंगे

शिंदे ने कहा कि मंत्री समूह संसद में जल्द से जल्द आंध्र प्रदेश के विभाजन का विधेयक लाने की कोशिश कर रहा है पर कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें सुलझाना है । मंत्री समूह ने आज की बैठक में दोनों ही राज्यों को संविधान के अनुच्छेद 371-डी के तहत विशेष दर्जा देने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की । समझा जाता है कि रायलसीमा के दो जिलों को तेलंगाना में शामिल करने के बारे में भी विचार किया गया।

हालांकि, रिपोर्ट और मसौदा विधेयक को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया अधूरी रही। शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में रक्षा मंत्री एके एंटनी, केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद सहित कई अन्य मंत्रियों ने शिरकत की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और केन्द्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी सहित शीर्ष अधिकारियों ने भी शिरकत की। आजाद ने बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि हम कल फिर बैठक करेंगे।

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 23:14

comments powered by Disqus