तेलंगाना: मंत्रिसमूह की संबद्ध पक्षों से चर्चा की प्रक्रिया पूरी

तेलंगाना: मंत्रिसमूह की संबद्ध पक्षों से चर्चा की प्रक्रिया पूरी

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के विभाजन से जुडे मुद्दों पर विचार के लिए गठित मंत्री समूह ने विभिन्न संबद्ध पक्षों के साथ चर्चा की प्रक्रिया पूरी कर ली है और वह अपनी रिपोर्ट संभवत: जल्द से जल्द केन्द्रीय मंत्रिमंडल को सौंप देगा ताकि तेलंगाना पर विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सके।

गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने अन्य लोगों के साथ चर्चा की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब मंत्री समूह के सदस्य रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेंगे ताकि उसे जल्द से जल्द कैबिनेट को सौंपा जा सके। मंत्री समूह और आंध्र प्रदेश से संबद्ध केन्द्रीय मंत्रियों एवं राज्य के मुख्यमंत्री एन. किरन कुमार रेडडी के साथ कई दौर की बैठकों के बाद शिन्दे ने कहा कि तेलंगाना से जुडा विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा।

शिन्दे की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह की बैठक 21 नवंबर को होने की उम्मीद है। यह भी संभावना है कि मंत्री समूह अपनी रिपोर्ट कैबिनेट के विचारार्थ इसी महीने के अंत तक भेज देगा। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान के निर्देश के बाद मंत्री समूह ने विभिन्न संबद्ध पक्षों के साथ पिछले दस दिन में कई दौर की बैठकें कीं, जिनमें राज्य से जुडी आठ राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं। इस बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे और नये राज्य एवं आंध्र प्रदेश के बीच के अन्य मुद्दों को लेकर विभिन्न मंत्रालयों की रिपोर्ट को गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने संकलित करना शुरू कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 18:07

comments powered by Disqus