Last Updated: Friday, October 4, 2013, 00:58
नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू ने पृथक तेलंगाना राज्य के गठन को मंजूरी देने के केंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ गुरुवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने की पेशकश की। राजू के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपने इस्तीफे की पेशकश की लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने पद पर बने रहने को कहा है।
उधर, केंद्रीय पर्यटन मंत्री के. चिरंजीवी ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के विरोध में अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। सूत्रों ने बताया कि ऐसा समझा जा रहा है कि सीमांध्र इलाके के वरिष्ठ नेता राजू ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि जिस तरह से बड़ी संख्या में लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज करके आंध्र प्रदेश से पृथक तेलंगाना राज्य के गठन का निर्णय लिया गया, वह उससे ‘बहुत नाराज’ हैं और इसलिए वह अब इस सरकार में काम नहीं करना चाहते।
कांग्रेस कार्य समिति ने 30 जुलाई को पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की मांग स्वीकार की थी जिसके बाद से तटीय आंध्र और रायलसीमा इलाकों में एकीकृत आंध्र के समर्थकों की ओर से चिरंजीवी पर काफी दबाव पड़ने लगा था।
आंध्र प्रदेश विभाजन के खिलाफ सीमांध्र में चल रहे विरोध प्रदर्शनों से जिस तरह निपटा गया, चिरंजीवी उस तरीके से दुखी हैं। सीमांध्र में दो महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।
First Published: Friday, October 4, 2013, 00:46