प्रधानमंत्री आवास के सामने तेलंगाना विरोधी प्रदर्शन

प्रधानमंत्री आवास के सामने तेलंगाना विरोधी प्रदर्शन

प्रधानमंत्री आवास के सामने तेलंगाना विरोधी प्रदर्शन    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सरकारी आवास के सामने गुरुवार को तेलंगाना विरोधियों ने प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री आवास 7, रेसकोर्स पर कैबिनेट की बैठक चल रही है, जहां आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य गठन के बारे में फैसला लिया जाना है।

बैनर लिए हुए और राज्य विभाजन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेड तोड़ते हुए प्रधानमंत्री आवास में घुसने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वैन में बिठाकर काफी दूर ले जाकर छोड़ दिया। उधर, आंध्र प्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र में भी जगह-जगह तेलंगाना विरोधी प्रदर्शन किया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 19:30

comments powered by Disqus