तेलंगाना बिल पारित होने के समय टीवी प्रसारण रुका

तेलंगाना बिल पारित होने के समय टीवी प्रसारण रुका

नई दिल्ली : संसद के निम्न सदन में मंगलवार को बहुचर्चित तेलंगाना विधेयक पारित होने की डेढ़ घंटे तक चली प्रक्रिया का लोकसभा टीवी से सीधा प्रसारण नहीं हुआ। सदन में अपराहन 3 बजे विधेयक पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वारा चर्चा शुरू किए जाने के साथ ही लोकसभा टीवी से होने वाला सीधा प्रसारण अचानक रुक गया।

लोकसभा टीवी सदन की सारी कार्यवाहियों का सीधा प्रसारण करता है। लेकिन तेलंगाना विधेयक को पारित कराने की चली डेढ़ घंटे की प्रक्रिया तक उसका प्रसारण ‘सदन स्थगित’ दर्शा रहा था, जबकि सदन चल रहा था। कुछ समय बाद ‘सदन स्थगित’ की जगह ‘लोकसभा से सीधा प्रसारण कुछ ही देर में शुरू होगा’ दर्शाया जाने लगा। लेकिन विधेयक पारित होकर सदन दिन भर के स्थगित भी हो गया और सीधा प्रसारण शुरू नहीं हुआ।

लोकसभा टीवी के सीईओ राजीव मिश्र ने कहा कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि यह गड़बड़ी पैदा होने पर तकनीकी स्टाफ की आपात बैठक बुलाई गई और इस बारे में बुधवार को रिपोर्ट आएगी कि किसी कारण सीधा प्रसारण रुका। भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने हालांकि इस तर्क को अस्वीकार करते हुए कहा कि यह ‘तकनीकी गड़बड़ी’ बल्कि ‘टेक्टिकल गड़बड़ी’ थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 20:10

comments powered by Disqus