Last Updated: Friday, May 23, 2014, 12:08

नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद नेता अशोक सिंघल ने कहा कि भाजपा को सत्ता में लाना सुनिश्चित करने का एकमात्र उद्देश्य राम मंदिर निर्माण नहीं था।
सिंघल ने उद्योगपति बी के मोदी द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘हमारा एक ही लक्ष्य था कि हम एक भारी बहुमत के साथ संसद में आएं। केवल राममंदिर का निर्माण हमारा लक्ष्य नहीं था। हम चाहते थे कि हम इतने बहुमत से संसद में आएं कि तत्पश्चात राम मंदिर भी बन जाए और कोई भी मंदिर को गिराने की हिम्मत ना करे।’ विहिप नेता ने दावा किया कि अल्पसंख्यक वोट बैंक का महत्व खत्म हो गया है और मुसलमानों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका इस्तेमाल वोट बैंक की तरह ना हो।
उन्होंने कहा, ‘जब देश में इतना बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है, मुसलमानों को सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका वोट बैंक की तरह इस्तेमाल ना हो और उन्हें ऐसा होने भी नहीं देना चाहिए। जैसे पूरा समाज देश की बेहतरी के लिए साथ आ गया है, उन्हें भी इसमें शामिल होना चाहिए और देश की समृद्धि के लिए काम करना चाहिए।’ सिंघल ने कहा कि अब तक चुनावों में वोट बैंक की राजनीति होती थी और वह भी ‘धर्मनिरपेक्षता की आड़ में, जिसका पर्दाफाश हो गया है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 23, 2014, 08:35