भारत-अमेरिका के बीच सबंधों में हैं अस्थाई दिक्कतें: पीएम

भारत-अमेरिका के बीच सबंधों में हैं अस्थाई दिक्कतें: पीएम

भारत-अमेरिका के बीच सबंधों में हैं अस्थाई दिक्कतें: पीएम नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने न्यूयार्क में वरिष्ठ भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी को भारत-अमेरिका के सामरिक रिश्तों में अस्थायी दिक्कत बताया और कहा कि कूटनीति को इस मसले को हल करने का एक मौका दिया जाना चाहिए।

भारत की उप महा वाणिज्य दूत देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी पर कुछ नरम रुख दिखाते हुए सिंह ने कहा कि उनकी सरकार भारत और अमेरिका के बीच सामरिक भागीदारी को मजबूत करने को शीर्ष प्राथमिकता देती है, जिसमें हाल में कुछ बाधाएं दिखी हैं।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार दोनो देशों के बीच सामरिक भागीदारी मजबूत करने को शीर्ष प्राथमिकता देती है। हाल में कुछ बाधाएं आई हैं, लेकिन मेरा मानना है कि यह अस्थायी दिक्कतें हैं और कूटनीति को इन मसलों को हल करने के लिए एक मौका दिया जाना चाहिए।

एक अन्य सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करना प्रधानमंत्री के तौर पर उनके दस साल के कार्यकाल का सबसे अच्छा पल था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 3, 2014, 15:16

comments powered by Disqus