आतंकवाद और पाक से वार्ता एक साथ नहीं : जेटली

आतंकवाद और पाक से वार्ता एक साथ नहीं : जेटली

आतंकवाद और पाक से वार्ता एक साथ नहीं : जेटलीन्यूयॉर्क : राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने जाहिर तौर पर पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा है कि नियंत्रण रेखा पर तनाव और आतंकवाद जारी रहने के बीच पड़ोसी देशों के साथ वार्ता का माहौल अस्तित्व में नहीं रह सकता। जब जेटली से पूछा गया कि किन प्रमुख मुद्दों पर भाजपा सत्तारूढ़ कांग्रेस से अलग काम करेगी, उन्होंने कहा कि विदेश नीति के मोर्चे पर एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि बदलाव यह होगा कि हम एक जिम्मेदार देश की तरह अपने पड़ोसियों समेत सभी देशों के साथ अपने मुद्दों को वार्ता प्रक्रिया के जरिये सुलझाएंगे लेकिन जब बातचीत से मौजूदा समस्याओं का अंत नहीं हो तो वार्ता का माहौल बनाना होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 18, 2013, 09:52

comments powered by Disqus