आतंकियों को पीओके से मिल रही है मदद । Terrorists are getting help from PoK

आतंकियों को पीओके से मिल रही है मदद

श्रीनगर/नई दिल्ली : वर्ष 1999 में करगिल घुसपैठ की याद दिलाते हुए पाकिस्तानी विशेष बलों के साथ करीब 40 आतंकवादी कश्मीर के केरन क्षेत्र में भारतीय सीमा में 300 से 400 मीटर भीतर तक घुस आए हैं और उन्हें नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से आपूर्ति लाइन के जरिए मदद मिल रही है।

श्रीनगर में रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच आज दसवें दिन भी छिटपुट गोलीबारी हुई लेकिन किसी के भी हताहत होने की कोई ताजा खबर नहीं है। सेना के सूत्रों ने बताया कि घुसपैठ का प्रयास उस समय किया था जब सेना की 20 कुमाउं बटालियन को केरन क्षेत्र में गोरखा राइफल्स इकाई से बदला जा रहा था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना के संदिग्ध जवान अपनी स्थितियां संभाले हुए हैं और ऐसा समझा जा रहा है कि उन्होंने सेना के कुछ पुराने एवं खाली पड़े बंकरों में शरण ली हुई हैं। दिल्ली में सेना के मुख्यालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों के समूह को भारतीय सेना ने तीन ओर से घेर लिया है।

दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि हालांकि ऐसा समझा जा रहा है आतंकवादी समूह को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से आपूर्ति लाइन के जरिए मदद मिल रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 4, 2013, 00:33

comments powered by Disqus