Last Updated: Saturday, November 9, 2013, 19:01

हैदराबाद : भाजपा ने शनिवार को चिंता व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ के तहत आतंकियों का निशाना बनाया जा रहा है।
इसके साथ ही इसने आरोप लगाया कि इन आतंकियों को इस देश में कुछ राजनीतिक दलों से ‘अप्रत्यक्ष अज्ञात समर्थन’ मिल रहा है। भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू ने आरोप लगाया, ‘‘भारत में एक शक्तिशाली नेता को उभरने से रोकने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है। इंडियन मुजाहिदीन का हमला (पटना में) उसी साजिश का हिस्सा थी। इन लोगों को पड़ोसी (पाकिस्तान) से प्रेरणा मिल रही है और इन्हें वोट बैंक की राजनीति और राजनीति कारणों से इस देश की कुछ पार्टियां से भी अप्रत्यक्ष अज्ञात समर्थन मिल रहा है।’’
वेंकैया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आईएम का मकसद मोदी को निशाना बनाना और उन्हें खत्म करना है, क्योंकि वह इस देश में एक व्यावहारिक विकल्प हैं। वह एक शक्तिशाली नेता हैं, जो सत्ता में आने पर आतंकियों को कुचल देंगे। इसलिए वे एक शक्तिशाली नेता नहीं चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह साफ है कि आतंकियों ने मोदी को निशाना बनाया। वे उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि ये लोग उनसे राजनीतिक तौर पर लड़ने में सक्षम नहीं हैं और भारत विरोधी तत्व इस देश के नेतृत्व को कमजोर करना चाहते हैं। यही वजह है कि वे यह सब कर रहे हैं। यह जानने के बावजूद, भारत सरकार कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही और मोदी को सुरक्षा भी मुहैया नहीं करा रही है।’’
भाजपा नेता ने कहा कि आंध्र प्रदेश के पुट्टुर में हाल ही गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने :नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए: गुजरात में टोह ली है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे मोदी के नेतृत्व और विकास के उनके एजेंडे का कोई विकल्प नहीं दे सकते, ऐसे में वे उन्हें खत्म कर देना चाहते हैं। मोदी और भाजपा पर मामले लादकर पेरशान करने के लिए वे (केंद्र) अब सीबीआई को एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 9, 2013, 19:01