Last Updated: Monday, May 19, 2014, 16:11
चेन्नई : आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने सोमवार को वरिष्ठ नेता एम. थंबीदुरई को पार्टी संसदीय दल का नेता चुने जाने की घोषणा की।
जयललिता ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी के लोकसभा सदस्यों और राज्यसभा सदस्यों की यहां एक बैठक उनकी अध्यक्षता में हुई। बैठक में थंबीदुरई को एआईएडीएमके संसदीय दल का नेता और राज्यसभा सदस्य वी. मैत्रेयन को उपनेता चुना गया।
थंबीदुर्र लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करेंगे, जबकि मैत्रेयन राज्यसभा में पार्टी का नेतृत्व करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 16:11