Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 14:06
नई दिल्ली : सरकार ने बताया कि कुछ कोयला ब्लाक के आवंटन को रद्द करने के निर्णय को वापस ले लिया है और आवंटन रद्द करने संबंधी आदेश को रद्द कर दिया गया है।
लोकसभा में रमा देवी और गोरख प्रसाद जायसवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में कोयला राज्य मंत्री प्रतिक प्रकाशबापू पाटील ने कहा कि कोयला मंत्रालय ने नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन को आवंटित चट्टी बरियातु, केरनदारी, दामोदर घाटी कारपोरेशन को आवंटित सहारपुर जमरपानी और झारखंड विद्युत बोर्ड को आवंटित बनहारडीह के आवंटन को रद्द करने संबंधी आदेश रद्द कर दिया है।
मंत्री ने कहा कि उपयुक्त कोयला ब्लाक विद्युत उत्पादन के संबंध में कोयले का उत्पादन करने के लिए केंद्र-राज्य के सार्वजलिक क्षेत्र के उपक्रमों को आवंटित किए गए थे। इस बारे में आवेदनों पर उचित रूप से विचार करने तथा विधि तथा न्याय मंत्रालय के साथ परामर्श करके उपयुक्त ब्लाकों के आवंटन को रद्द करने के आदेश वापस लिये गए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 14:06