रामदेव के खिलाफ CBI के दुरुपयोग के आरोप का सरकार का खंडन

रामदेव के खिलाफ CBI के दुरुपयोग के आरोप का सरकार का खंडन

रामदेव के खिलाफ CBI के दुरुपयोग के आरोप का सरकार का खंडननई दिल्ली : सरकार ने रामदेव के उन दावों को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके गुरु के लापता होने से जुड़े मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस और संप्रग सरकार प्रतिशोध या प्रताड़ना के सिद्धांत में विश्वास नहीं करती।

रामदेव के ‘गुरु’ स्वामी शंकरदेव के कथित अपहरण मामले की जांच में सीबीआई ने पिछले सप्ताह उनका बयान दर्ज किया था, जिसके बाद रामदेव ने सरकार पर यह आरोप लगाया था। गौरतलब है कि शंकरदेव छह साल पहले हरिद्वार में सुबह की सैर पर निकलने के बाद रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 08:24

comments powered by Disqus