सरकार ने अंतरिम बजट को कहा ‘संतुलित’

सरकार ने अंतरिम बजट को कहा ‘संतुलित’

नई दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम की ओर से पेश अंतरिम बजट का स्वागत करते हुए सरकार ने आज कहा कि यह बेहद संतुलित अंतरित बजट है और इसमें सभी वर्गो के कल्याण पर खासतौर पर ध्यान दिया गया है।

अंतरित बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, ‘वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बेहद संतुलित अंतरिम बजट पेश किया है जिसमें देश की आर्थिक स्थिति की वास्तविक तस्वीर पेश की गई है।’ उन्होंने कहा कि बजट में पिछले 10 वषरे की आर्थिक एवं सामाजिक उपलब्धियों का सारांश पेश किया गया है जिस पर हमें गर्व है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि यह बेहद संतुलित अंतरिम बजट है जिसमें सभी वर्गो के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है। रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि यह एक अच्छा बजट है जिसमें आर्थिक सुदृढीकरण की पहल की गई है। रक्षा बजट में 10 प्रतिशत वृद्धि स्वागत योग्य कदम है।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि बजट में विनिर्माण क्षेत्र और आधारभूत संरचना के विकास पर काफी ध्यान दिया गया है। नये कारखाने खोलने की दिशा में पहल अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे। कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने कहा कि यह एक अच्छा बजट है जिसमें युवाओं को काफी तवज्जो दी गई है। छात्रों को शिक्षा ऋण संबंधी रियायत दी गई है और कौशल विकास को तवज्जो दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 15:16

comments powered by Disqus