Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 16:32
कोलकाता: विख्यात लेखिका महाश्वेता देवी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है। उन्होंने यहां गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए वही एकमात्र आदर्श उम्मीदवार हैं। ब्रिगेड परेड ग्राउंड्स में विशाल तृणमूल कांग्रेस रैली को संबोधित करते हुए महाश्वेता ने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा जनता के कल्याण के लिए किए प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि मैं उन्हें अगली प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करूंगी..प्रधानमंत्री पद के लिए वही इकलौती आदर्श उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती वाम सरकार के तीन दशकों से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बावजूद बनर्जी सरकार ने कहीं बेहतर काम किया।
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता ने जोर दिया कि लोगों का मुख्यमंत्री में दिन-ब-दिन विश्वास बढ़ रहा है। महाश्वेता ने कहा कि रैली में इसी स्थान पर 1972 में हुई रैली से कहीं अधिक लोग जुटे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के प्रति उनका नि:स्वार्थ व्यवहार और काम ही है जिसे वह नि:स्वार्थ भाव से करती आ रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 16:32