Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 15:03
नई दिल्ली : भ्रष्टाचार को देश की प्रगति में ‘अहम बाधा’ करार देते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज सीवीसी से सरकार के शुद्धिकरण की अगुवाई करने को कहा।
राष्ट्रपति ने कहा कि जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में कोई कमी नहीं आने दी जानी चाहिए, यह बात समझने की है कि इस संबंध में सीमित सफलता हासिल हुई है।
केंद्रीय सतर्कता आयोग के स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘ हमारे देश की प्रगति में भ्रष्टाचार सबसे अहम बाधा बना हुआ है।’’ प्रणब ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण लेनदेन की लागत, लोक सेवाओं की क्षमता, निर्णय करने की प्रक्रिया में विकृति आई है और समाज का नैतिक तानाबाना कमजोर हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार से असमानता और आम आदमी विशेष तौर पर गरीबों तक लोक सेवाओं की पहुंच सीमित हुई है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 15:03