प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के लोगों को बधाई दी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के नया राज्य बनने पर वहां के लोगों और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि भारत को एक नया राज्य मिल गया है। 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना का हम स्वागत करते हैं। तेलंगाना आगामी वर्षो में हमारी विकास यात्रा को सबल बनाएगा। तेलंगाना राज्य का निर्माण अनेक लोगों के वर्षो के संघर्ष और बलिदानों के बाद हुआ है। हम आज उन्हें नमन करते हैं।

उन्होंने के. चन्द्रशेखर राव को तेलगांना के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य की विकास यात्रा के लिए वहां के लोगों को मेरी शुभ कामनाएं। मोदी ने कहा कि राज्य की प्रगति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में तेलगांना के लोगों और सरकार को केन्द्र पूर्ण समर्थन का आश्वासन देता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 19:14

comments powered by Disqus