लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा देंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा देंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफा देंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह  नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद वह पद छोड़ देंगे। मनमोहन सिंह ने यहां मीडिया से कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मैं जिम्मेदारी नए प्रधानमंत्री को सौंप दूंगा। मुझे उम्मीद है कि अगला प्रधानमंत्री संयुक्त प्रगतिशाली गठबंधन (संप्रग) का चुना हुआ होगा और हमारी पार्टी अगले आम चुनाव के प्रचार के लिए काम करेगी।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी नई पीढ़ी के नेता अपरिचित व अस्थिर वैश्विक बदलाव की लहर के साथ हमारे महान देश को सफलतापूर्वक दिशा देंगे। मनमोहन सिंह ने कहा कि अगर संप्रग दोबारा सत्ता में वापस आती है तो मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं होउंगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 3, 2014, 12:14

comments powered by Disqus