Last Updated: Monday, February 17, 2014, 13:40
नई दिल्ली : तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा में जारी हंगामे और नारेबाजी के बीच आज सदन में वर्ष 2014-15 का अंतरिम आम बजट पेश किया गया और अंतरिम रेल बजट को बिना चर्चा के पारित करने के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
वित्त मंत्री पी चिदम्बरम द्वारा अंतरिम आम बजट पेश किए जाने के बाद अध्यक्ष मीरा कुमार ने अंतरिम रेल बजट पर भाजपा के अजरुन राम मेघवाल को चर्चा की शुरूआत करने को कहा।
लेकिन तेलंगाना मुद्दे पर सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के समय से चल रही कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। उधर तृणमूल कांग्रेस के सदस्य पश्चिम बंगाल को केन्द्र की ओर से वित्तीय सहायता दिये जाने की मांग को लेकर अध्यक्ष के आसन के निकट आकर नारेवाजी कर रहे थे। नारेबाजी के बीच ही विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने क्षेत्र की रेलवे से जुड़ी कुछ मांगों को रखा। हंगामें के बीच ही सदन ने अंतरिम रेल बजट को अपनी मंजूरी दे दी। मीरा कुमार ने सदन में व्यवस्था नहंी बनते देख करीब साढे 12 बजे सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 13:40