Last Updated: Monday, January 20, 2014, 11:41

नई दिल्ली : योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि यदि कांग्रेस सभी करों की जगह बैंक लेनदेन के एकल कर के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो वह आगामी लोकसभा चुनाव में उसका समर्थन कर सकते हैं ।
रामदेव ने इंस्टिट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया द्वारा आयोजित एक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘यदि कांग्रेस एकल खिड़की कर और एकल कर के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो हम उसे समर्थन देंगे, हम कांग्रेस को समर्थन देंगे लेकिन पहले वह वे पहल करें ।’ रामदेव ने सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की जगह एकल बैंकिंग लेनदेन कर का प्रस्ताव दिया है । (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 08:53