मोदी और ओबामा के बीच बहुत कुछ है समान

मोदी और ओबामा के बीच बहुत कुछ है समान

वाशिंगटन : भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा में गजब की समानताएं हैं, दोनों नेता ‘‘आशा और बदलाव’’ के नारे के साथ सत्ता में आए हैं और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।

नई दिल्ली में सोमवार शाम भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले 63 वर्षीय नरेन्द्र मोदी ने ओबामा की भांती चुनाव प्रचार के लिए आधुनिक तकनीकों और सोशल मीडिया टूल्स का प्रयोग किया।

सोशल मीडिया पर दोनों ही सबसे लोकप्रिय नेता हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सोशल मीडिया पर ओबामा के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता बन गए। ओबामा की तरह वह ट्विटर पर भी काफी सक्रिय हैं।

मोदी ने दिन की शुरुआत राजघाट से की और सभी जानते हैं कि ओबामा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। बहुत कम लोग यह जानते हैं कि व्हाइट हाउस के ‘ओवल ऑफिस’ में ओबामा और महात्मा गांधी की तस्वीरें लगी हुई हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह ही मोदी भी जलवायु परिवर्तन और इसके कारण दुनिया को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए आधुनिक और पर्यावरण हितैषी तकनीक के प्रयोग के प्रबल समर्थक हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 21:35

comments powered by Disqus