बहुजन समाज पार्टी से कोई तालमेल नहीं: बेनी

बहुजन समाज पार्टी से कोई तालमेल नहीं: बेनी

बहुजन समाज पार्टी से कोई तालमेल नहीं: बेनीलखनऊ : आगामी लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच तालमेल की अटकलों के बीच वरिष्ठ नेता केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने सोमवार को ऐसे किसी भी गठबंधन की सम्भावना से इनकार किया।

वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस और बसपा के बीच कोई तालमेल नहीं होगा। जब तक मैं हूं तब तक तो नहीं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 80 में से 50 लोकसभा सीटें जीतेगी। लोग हमें कमजोर आंक रहे हैं। वर्मा ने एक सवाल पर कहा कि वह गोंडा और कैसरगंज दोनों ही लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ना चाहते हैं। अगर राहुल इजाजत देंगे तो वह दोनों ही सीटों से चुनाव लड़ेंगे।

राज्य सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि सिंह उनके आदर्श हैं लेकिन उनके नाम पर घोषित छुट्टी से नुकसान ही होगा, क्योंकि इससे सरकारी कामकाज प्रभावित होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 19:31

comments powered by Disqus