Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 18:24
विजयवाड़ा : यह कहते हुए कि तीसरे मोर्चे की कोई नीति अथवा प्रतिबद्धता नहीं है भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडु ने कहा कि पार्टियों का वैकल्पिक गठबंधन एक पार्किंग स्लॉट है।
वेंकैया ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरा मोर्चा एक पार्किंग स्लॉट भर है। इसकी कोई नीति अथवा प्रतिबद्धता नहीं है। तीसरे मोर्चे के सभी नेताओं की प्रधानमंत्री बनने की अभिलाषा है और उन सबका अपना एजेंडा है। 11 वाम और गुटनिरपेक्ष दलों ने कल एक मंच पर आकर विकल्प होने का दावा किया और कांग्रेस तथा भाजपा दोनों को हराने का संकल्प लिया।
नायडु ने कहा कि देश भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तरफ देख रहा है और कांग्रेस को सत्ता से बाहर फेंकने को बेताब है। उन्होंने दावा किया कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अन्य राष्ट्रीय संगठनों के नेता और विचारक भाजपा में आ रहे हैं।
कांग्रेस पर अपनी विश्वसनीयता खो देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भ्रष्टाचार, महंगाई, किसानों की आत्महत्या, कम वृद्धि दर और वित्तीय एवं व्यापार घाटा बड़े मुद्दे होंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 26, 2014, 15:45