आडवाणी जी के अब रूठने की उम्र नहीं : शत्रुघ्न

आडवाणी जी के अब रूठने की उम्र नहीं : शत्रुघ्न

ज़ी मीडिया ब्यूरो

पटना: बीजेपी नेता और फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी रूठने वाले नेता नहीं हैं और अब उनकी रूठने की उम्र भी नहीं रह गई है। शत्रुघ्न ने कहा कि यह उनके व्यक्तित्व के दायरे में भी नहीं आता कि वह रूठ जाए।

हालांकि उन्होंने आडवाणी की जमकर तारीफ की और आडवाणी को अपना मार्गदर्शक, दोस्त और देश के सबसे परिपक्व नेताओं में से एक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य भाजपा का परचम लहराना और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

गौर हो कि पटना साहिब से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा गुरुवार को पटना पहुंचे। वे शुक्रवार को चुनाव का नामांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें दिल्ली से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी लेकिन मैंने साफ कर दिया था कि मैं पटना साहिब सीट से ही चुनाव लड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा को उम्मीद से बढ़कर परिणाम मिलेंगे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, March 21, 2014, 10:50

comments powered by Disqus