कांग्रेस में जो भी राहुल गांधी के खिलाफ है, उसे बाहर जाना होगा: सलमान खुर्शीद

कांग्रेस में जो भी राहुल गांधी के खिलाफ है, उसे बाहर जाना होगा: सलमान खुर्शीद

कांग्रेस में जो भी राहुल गांधी के खिलाफ है, उसे बाहर जाना होगा: सलमान खुर्शीद ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नाम पर मतभेद की बात धीरे-धीरे उजागर हो रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने चेतावनी दी है कि जो लोग भी कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी के खिलाफ होंगे उन्हें पार्टी से बाहर जाना होगा।

सलमान खुर्शीद ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी राहुल गांधी के साथ कोई दिक्कत है तो उन्हें बाहर जाना होगा। उन्होंने कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है और ऐसे में जो भी राहुल के साथ सामंजस्य नहीं बिठा पाते हैं तो उन्हें बाहर जाना होगा। सलमान की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया, राशिद अल्वी, ऑस्कर फर्नांडिस जैसे कांग्रेसी नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी ही पीएम पद के उम्मीदवार बनें।

गौर हो कि एक तरफ जहां उम्मीद की जा रही है कि 17 तारीख को कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल गांधी को पार्टी का पीएम उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है, वहीं इसे लेकर मतभेद के सुर भी उभरने लगे हैं। कई कांग्रेस नेता चुनाव से पहले राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के खिलाफ हैं। हाल के दिनों में जिस तरह से राहुल सक्रिय हुए हैं वो भी इसी बात की तरफ इशारा कर रही है। अब अगर कांग्रेस 17 को अपने अधिवेशन में राहुल को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा नहीं करती है तो भी उसका संदेश यही है कि राहुल ही उसका चेहरा है।



First Published: Thursday, January 16, 2014, 15:38

comments powered by Disqus