सभ्य और शिक्षित लोग राजनीति में आएं : थरूर

सभ्य और शिक्षित लोग राजनीति में आएं : थरूर

देहरादून : केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि राजनीति में अपराधीकरण तभी समाप्त होगा जब समाज का सभ्य और शिक्षित वर्ग लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगे आएगा।

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री थरूर ने कल देहरादून स्कूल में छात्रों के साथ चर्चा करते हुए कहा, ‘राजनीति का अपराधीकरण तभी रोका जा सकता है जब शिक्षित लोग अपने घेरे से बाहर आएंगे और राजनीति की उबड़ खाबड़ राहों पर चलेंगे।’

हर तीन में से एक सांसद के आपराधिक मामलों से जुड़े होने की कड़वी वास्तविकता का जिक्र करते हुए थरूर ने कहा, ‘यह तभी रूक सकता है, जब राजनीति से बचने की बजाए सभ्य और शिक्षित वर्ग राजनीति में शामिल हो।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 15:15

comments powered by Disqus