Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 15:22
अटारी : भारत पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों ने 24 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी कर रहे तीन पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि ये तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। उनके पास से बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 120 करोड़ रुपए है।
मुल्लापुर गांव में बीएसएफ के रात्रिकालीन गश्ती दल की गोलीबारी में ये पाकिस्तानी घुसपैठिये मारे गए। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि गश्त कर रहे दल ने जब इन्हें रोका तो तीनों घुसपैठियों ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में ये तीनों मारे गए।
शनिवार सुबह शुरू हुए तलाशी अभियान के दौरान तीनों घुसपैठियों के शव पाए गए। उनके पास से 24 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद हुई। घटनास्थल से कुछ शस्त्र और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां तलाशी अभियान अभी भी जारी है। इस अभियान के पूरा हो जाने के बाद कुछ और मादक पदार्थ एवं हथियार बरामद होने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 26, 2013, 15:21