Last Updated: Friday, April 18, 2014, 10:59
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्लय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में तीन छात्रों की मौत हो गई है। ये तीनों छात्र बाइक पर स्टंट कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक ये तीनों छात्र कावेरी, ताप्ति और चंद्रभागा छात्रावास के थे जो वाइस चांसलर के आवास के समीप बाइक पर स्टंट कर रहे थे। इस घटना में तीनों ही छात्रों की मौत हो गई है।
पुलिस को शक है कि हादसे के वक्त तीनों छात्र नशे में थे। स्टंट करते समय बाइक पेड़ से टकरा गई और तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
First Published: Friday, April 18, 2014, 10:42