चीनी विदेश मंत्री की यात्रा पर तिब्बतियों का प्रदर्शन

चीनी विदेश मंत्री की यात्रा पर तिब्बतियों का प्रदर्शन

नई दिल्ली : तिब्बतियों ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान आज यहां प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि चीनी नेता के साथ तिब्बत के मुद्दे को उठाया जाए। उत्तरी दिल्ली के मजनूं का टीला में प्रदर्शन किये गये जहां बड़ी संख्या में तिब्बती लोग रहते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने चीन विरोधी नारे लगाये और पोस्टर लहराये जिनमें मोदी से तिब्बत के विषय को उठाने की अपील थी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सिंधु पिल्लै ने बताया, ‘करीब 100 प्रदर्शनकारी थे। वे खुद ही चले गए।

मजनूं का टीला के साथ ही चाणक्यपुरी इलाके में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है जहां चीनी दूतावास है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) एस.बी.एस. त्यागी ने कहा कि नयी दिल्ली जिले में ऐसा कोई प्रदर्शन नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 8, 2014, 15:02

comments powered by Disqus