Last Updated: Monday, January 6, 2014, 00:15
बैद्यबती (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस के बागी सांसद सोमेन मित्रा ने आज कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस से सभी संबंध तोड़ते हुए 15 जनवरी को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।
हुगली जिले में एक समारोह में मित्रा ने कहा, ‘डायमंड हार्बर के सांसद की हैसियत से 15 जनवरी को इस्तीफा देने के
बाद मैं सार्वजनिक रूप से इस फैसले के कारणों के बारे में बताऊंगा। मैं तृणमूल कांग्रेस से अपने सभी रिश्ते तोड़ रहा हूं।’
मित्रा ने बताया कि वह तब पार्टी में शामिल हुए थे जब सिंगुर आंदोलन चरम पर था। उन्होंने कहा कि वादे अधूरे रहने और राज्य में हुई कई घटनाओं के कारण वह यह कदम उठा रहे हैं। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री और बहरामपुर से कांग्रेस के सांसद अधीर चौधरी भी समारोह में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मित्रा जैसा कोई अगर कांग्रेस में शामिल होता है तो बंगाल के लिए यह नयी उम्मीद होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 6, 2014, 00:15