लोकसभा चुनाव सिर्फ अपने बूते पर लड़ेगी TMC

लोकसभा चुनाव सिर्फ अपने बूते पर लड़ेगी TMC

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज अपनी पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान की यहां एक विशाल रैली में शुरूआत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी संसदीय चुनाव सिर्फ अपने बूते पर लड़ेगी । इसके साथ ही उन्होंने संघीय मोर्चा बनाने के अपने आह्वान को दोहराया ।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए एकमात्र विकल्प तृणमूल कांग्रेस है। उन्होंने यहां ब्रिज परेड ग्राउंड में लाखों लोगों की उपस्थिति में कहा ‘‘हमारा संघर्ष भाजपा के खिलाफ है , हमारा संघर्ष कांग्रेस के खिलाफ है और हमारा संघर्ष माकपा के खिलाफ है । हमारा संघर्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ भी है ।’

उन्होंने कहा ,‘हम ऐसी सरकार नहीं चाहते जो दंगा करने वालों को प्रोत्साहित करे । आने वाले दिनों में बंगाल देश को रास्ता दिखाएगा ।’ ममता ने अपने चिर प्रतिद्वंदी माकपा और कांग्रेस को करारी हार का मुंह दिखाने का आह्वान किया।

तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विकल्प होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा ,‘भाजपा कांग्रेस का विकल्प नहीं है और कांग्रेस भाजपा का विकल्प नहीं है । हमें राजशाही नहीं चाहिए ।’ उन्होंने कहा कि एक ‘संघीय मोर्चा कायम किया जाना चाहिए। हम दिल्ली में सरकार में परिवर्तन चाहते हैं। हम यहां बंगाल से बदलाव की आवाज बुलंद कर रहे हैं ।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 30, 2014, 15:58

comments powered by Disqus