सुनंदा के भाई ने दिया बयान, थरूर ने सुनंदा को नुकसान पहुंचाया हो, अकल्पनीय

सुनंदा के भाई ने दिया बयान, थरूर ने सुनंदा को नुकसान पहुंचाया हो, अकल्पनीय

सुनंदा के भाई ने दिया बयान, थरूर ने सुनंदा को नुकसान पहुंचाया हो, अकल्पनीय नई दिल्ली : भारतीय सेना में कर्नल पद पर सेवारत सुनंदा पुष्कर के भाई राजेश ने आज केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर का मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि यह ‘अकल्पनीय’ है कि उन्होंने सुनंदा को नुकसान पहुंचाया हो।

राजेश ने इस बयान के साथ परिवार को दुख पहुंचा रही अफवाहों को खत्म करने का प्रयास किया। राजेश ने एक बयान में कहा कि सुनंदा एक मजबूत शख्सियत थीं और यह सोचना भी कि उन्होंने खुद को शारीरिक रूप से क्षति पहुंचाई होगी, ‘हास्यास्पद’ है और इस पर ‘विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।’ उन्होंने इस मामले में शीघ्र जांच पूरी करने के लिए कहा ताकि परिवार को दुख पहुंचा रहीं अफवाहें समाप्त हो सके।

इस मामले की ‘संवेदनशील प्रकृति’ और ‘जटिलताओं’ को देखते हुए गुरूवार को इसे जांच के लिए अपराध शाखा को सौंपा गया। उन्होंने कहा, ‘मैं शशि और अपनी बहन की एक साथ पूरी यात्रा के दौरान साथ रहा हूं और पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि वे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। अगर कोई मतभेद थे तो वे केवल क्षणभर के थे और ऐसा हर घर में होता है। हमें नहीं लगता कि इनका इस घटना से कोई संबंध है।’

सुनंदा की मौत पर मीडिया में लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कर्नल राजेश ने कहा कि उनकी मौत को लेकर मीडिया में दिये जा रहे ‘आपत्तिजनक बयानों’ से वह और उनके पिता ‘काफी दुखी’ हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मेरी बहन दिल से परी थी लेकिन अक्सर ऐसी बातें कह देती थी जिससे उसका मतलब अलग होता था और बाद में उसे वापस ले लेती थी।’ राजेश ने कहा, ‘यह सोचना कि मेरे जीजा (थरूर) ने उसे कोई नुकसान पहुंचाया होगा, अकल्पनीय है।’ उन्होंने कहा कि इस मामले को समाप्त किया जाना चाहिए ताकि उसकी आत्मा को शांति मिल सके।

सुनंदा के किसी परिजन द्वारा यह दूसरा बयान है। इससे पहले सुनंदा की पिछली शादी से जन्मे 21 वर्षीय बेटे शिव मेनन ने मीडिया में बयान जारी करके कहा था कि उनकी मां ‘बहुत मजबूत’ थीं और वह खुदकुशी नहीं कर सकतीं। उनकी मौत ‘मीडिया दबाव, तनाव और विभिन्न दवाओं के गलत मिश्रण के कारण हुई।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 25, 2014, 21:01

comments powered by Disqus