लता ने कहा- आज मैं नहीं गाऊंगी `ऐ मेरे वतन के लोगों`

लता ने कहा- आज मैं नहीं गाऊंगी `ऐ मेरे वतन के लोगों`

लता ने कहा- आज मैं नहीं गाऊंगी `ऐ मेरे वतन के लोगों`ज़ी मीडिया ब्यूरो/आलोक कुमार राव

नई दिल्ली : स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा कि वह मशहूर देशभक्ति गीत `ऐ मेरे वतन के लोगों` को आज नहीं गाएंगी। `ऐ मेरे वतन के लोगों` के स्वर्ण जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए सोमवार को मुंबई में समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर लता मंगेशकर और भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक मंच पर साथ-साथ दिखेंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि इस अवसर पर लता इस गीत को गाएंगी।

ज़ी न्यूज से खास बातचीत में लता ने कहा कि वह आज इस गीत को नहीं गाएंगी। उन्होंने कहा कि पिछले 51 साल में उन्होंने करीब हर एक कार्यक्रम में इस गीत को गाया है। लता ने कहा, `आज के समारोह के लिए मैंने इस गीत की तैयारी नहीं की है। गीत गाए जाने के बारे में कोई पूर्व कार्यक्रम नहीं है, इसलिए वह आज इस गीत को नहीं गाएंगी।` लता ने कहा कि कार्यक्रम में उनका सम्मान किया जाएगा।

मुंबई के महालक्ष्मी रेसकॉर्स में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का आयोजन शहीद गौरव समिति (एसजीएस) द्वारा किया गया है। समारोह में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। इस मौके पर मोदी लता को सम्मानित करेंगे। समारोह में लता के साथ जंग के नायकों और उनके परिवार के लोगों को सम्मानित किया जाएगा। लता ने 27 जनवरी, 1963 को पहली बार ऐ मेरे वतन के लोगों... गाया था, तो देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू समेत कई लोगों की आंखें नम हो गई थीं।

ऐ मेरे वतन के लोगों एक हिन्दी देशभक्ति गीत है जिसे कवि प्रदीप ने लिखा था और जिसे संगीत सी॰ रामचंद्र ने दिया था। ये गीत चीन युद्ध के दौरान मारे गए भारतीय सैनिकों को समर्पित था। यह गीत तब मशहूर हुआ जब लता मंगेशकर ने इसे नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की उपस्थिति में गाया था।

First Published: Monday, January 27, 2014, 17:34

comments powered by Disqus