इंडियन मुजाहिद्दीन सरगना तहसीन अख्तर उर्फ मोनू गिरफ्तार

इंडियन मुजाहिद्दीन सरगना तहसीन अख्तर उर्फ मोनू गिरफ्तार

इंडियन मुजाहिद्दीन सरगना तहसीन अख्तर उर्फ मोनू गिरफ्तार ज़ी मीडिया ब्यूरो

जोधपुर : दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विशेष इकाई ने मंगलवार को इंडियन मुजाहिद्दीन सरगना तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया। मोनू कई आतंकवादी हमलों में वांछित था।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पिछले साल अगस्त में यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद तहसीन अख्तर भारत आईएम के सरगना के तौर पर काम कर रहा था। तहसीन को प्रतिबंधित संगठन के दरभंगा मॉड्यूल से जुड़ा होना बताया जाता है।

समझा जाता है कि तहसीन ने ही पटना और गया में हुए सीरियल बम धमाकों की साजिश रची थी। तहसीन की गिरफ्तारी आईएम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि प्रतिबंधित संगठन अब बिना किसी सरगना के हो गया है।

इसके पहले संदिग्ध आईएम आतंकवादी मोहम्मद साकिब अंसारी का कथित साथी बरकत अली को भी जोधपुर में गिरफ्तार किया गया। अली रविवार को पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया था लेकिन उसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थीं।

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 13:24

comments powered by Disqus