दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, धरा गया लश्कर का आतंकी

दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, धरा गया लश्कर का आतंकी

दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, धरा गया लश्कर का आतंकीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस ने आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करने का दावा किया है। पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के मेवात से मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने साजिद के पास से फोन, कागजात सहित कई चीजें बरामद की हैं।

पुलिस के मुताबिक साजिद मेवात का ही रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक इनके फोन इंटरसेप्ट किए गए थे जिसके आधार पर इसकी गिरफ्तारी हो सकी। साजिद ने दिल्ली में कुछ स्थानों पर रेकी की थी। इसके साथ एक पाकिस्तानी नागरिक ने भी रेकी की थी।

First Published: Friday, December 13, 2013, 09:44

comments powered by Disqus