Last Updated: Tuesday, May 6, 2014, 11:47
मुंबई : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में ट्रेन हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 22 हो गई है। वहीं, रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हादसे की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। शहर के सिओन अस्पताल का दौरा करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस घटना में 22 लोग मारे गए और 60 लोगों को सामान्य या गंभीर चोटें आई है। रेल अधिकारियों ने इससे पहले घायलों की संख्या 123 बतायी थी जबकि तीन और लोगों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 22 हो गई।
यह उल्लेख करते हुए कि कल हुए हादसे के लिए रेलवे ने आयुक्त (सुरक्षा) के अंतर्गत पहले ही जांच कमेटी बना दी है, खड़गे ने कहा कि कमेटी से एक महीने के अंदर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। मंत्री ने कहा कि ट्रेन हादसे के लिए जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि रेलवे सभी घायल लोगों के अस्पताल का खर्चा वहन करेगा। इससे पहले, खड़गे ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अरूनेंद्र कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल और रायगढ जिले के बगल में रोहा शहर में अस्पताल का दौरा किया जहां अन्य घायलों का इलाज हो रहा है। कोंकण रेलवे लाइन पर अब आवागमन पूरी तरह से शुरू हो गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 11:47