वैष्णोदेवी आधार शिविर कटरा से ट्रेन दो फरवरी से चलेगी

वैष्णोदेवी आधार शिविर कटरा से ट्रेन दो फरवरी से चलेगी

नई दिल्ली : वैष्णोदेवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के लिए बहुप्रतीक्षित रेलगाड़ी सेवा दो फरवरी से शुरू हो सकती है। उत्तर रेलवे के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा कटरा से यात्री गाड़ी को हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है जिससे यह देश के अन्य हिस्सों से रेल संपर्क से जुड़ जाएगा। उत्तरी क्षेत्र के रेलवे सुरक्षा आयुक्त अगले हफ्ते 25 किलोमीटर लंबे उधमपुर-कटरा मार्ग का निरीक्षण करें। इस मार्ग का परीक्षण पूरा हो चुका है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 23:34

comments powered by Disqus