Last Updated: Friday, December 20, 2013, 23:22
नई दिल्ली : न्यूयॉर्क में उप महावाणिज्यदूत देवयानी खोबरागडे की गिरफ्तारी और उनसे बदसलूकी के मामले में विदेश सचिव सुजाता सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका को भारतीय राजनयिकों के साथ वैसा ही शिष्टाचार करना चाहिए जैसा भारत में अमेरिकी राजनयिकों के साथ होता है।
देवयानी के साथ अमेरिकी अधिकारियों के व्यवहार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से वरिष्ठ राजनयिक के साथ सलूक किया गया, वह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनयिक से इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए, भले ही यह अमेरिका में हो या अन्य किसी देश में। हम अपेक्षा करते हैं कि हमारे राजनयिक से भी वैसा ही शिष्टाचार होना चाहिए जैसा हम अमेरिकी राजनयिकों या अन्य किसी देश के राजनयिक के साथ करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 23:22