लोकसभा में मुंडे को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

लोकसभा में मुंडे को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : सोलहवीं लोकसभा की पहली बैठक बुधवार को केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन के कारण उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए स्थगित हो जाएगी। मुंडे का आज सुबह एक सडक हादसे में निधन हो गया।

कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कमलनाथ प्रोटेम (अस्थायी) स्पीकर की हैसियत से कार्यवाही का संचालन करेंगे। छह जून को नए स्पीकर का चुनाव होगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लोकसभा की बैठक शुरू होने से पहले कमलनाथ को राष्ट्रपति भवन में अस्थायी स्पीकर पद की शपथ दिलाएंगे।

सदन की बैठक शुरू होते ही लोकसभा के महासचिव पी श्रीधरन 16वीं लोकसभा के गठन की अधिसूचना पढ़ कर सुनाएंगे। इसके बाद सदन में अस्थायी स्पीकर की ओर से मुंडे के निधन पर शोक संदेश पढा जाएगा। मुंडे के सम्मान में सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखने के बाद सदन की बैठक को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। कैबिनेट की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा के लिए चुन कर आए सदस्यों को 4 और 5 जून को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई जानी थी। नायडू ने बताया कि अब 5 जून को देर रात तक सदन की कार्यवाही चला कर और 6 तारीख को भोजनावकाश तक शपथ दिलाने की प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। इसके पश्चात 6 जून को भोजनावकाश के बाद नए स्पीकर का चुनाव होगा। नए स्पीकर के रूप में भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन के नाम की चर्चा सबसे अधिक है। राष्ट्रपति मुखर्जी 9 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक संबोधित करेंगे जिसमें नई सरकार के रोडमैप की झलक होगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 10 और 11 जून को चर्चा होगी। राज्यसभा की बैठक 9 जून से शुरू होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 23:15

comments powered by Disqus