Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 20:11
नई दिल्ली : माकपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के साथ ‘किसी तरह का समझौता’ कर लिया है जिसे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में अपनी हालिया रैली में ‘स्पष्ट कर दिया।’
वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच का रिश्ता स्पष्ट कर दिया जब उन्होंने लोगों से बंगाल में तृणमूल को समर्थन देने और केन्द्र के लिए उन्हें वोट देने को कहा। यह स्पष्ट बयान है कि भाजपा उनके साथ किसी तरह का समझौता चाहती है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी के बयान पर तृणमूल कांग्रेस या इसकी प्रमुख (ममता बनर्जी) की कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से उनकी मंशा बिल्कुल स्पष्ट हो जाती है।
येचुरी ने कहा कि वर्ष 2001 में भाजपा नीत राजग छोड़ने वाली ममता वर्ष 2002 गुजरात नरसंहार के तुरंत बाद अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान इसमें (राजग में) शामिल हुई थीं। उनके राजग में फिर से शामिल होने से ठीक पहले हुए नरसंहार को लेकर कोई शोक नहीं जताया गया। इसलिए यह पूरी तरह से वैध है कि उन्होंने (तृणमूल कांग्रेस और भाजपा) किसी तरह का समझौता कर लिया हो। वामदलों और 11 अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के आम चुनावों से पहले एक साथ आने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि ये दल सीट बंटवारे पर समझौता करेंगे और राज्य स्तर पर अन्य तरह से सहयोग करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 11, 2014, 20:11