25-26 मई को शपथ ग्रहण नहीं करेंगे तृणमूल सांसद

25-26 मई को शपथ ग्रहण नहीं करेंगे तृणमूल सांसद

कोलकाता : पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश के अनुरुप तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद 25 और 26 मई को शपथ ग्रहण नहीं करेंगे। पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद जून की शुरुआत में शपथ ग्रहण करेंगे।

बनर्जी ने पहले कहा था कि पार्टी के सांसद 24 मई को दिल्ली रवाना होंगे और 25 एवं 26 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का शपथ ग्रहण टलने से 26 मई को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी की भागदारी को लेकर अटकलों को बल मिला है।

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी शामिल होगी या नहीं इस पर तृकां चुप्पी साधे हुए है। चुनाव अभियान के दौरान ममता बनर्जी और नरेन्द्र मोदी के बीच वाकयुद्ध हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 15:00

comments powered by Disqus