टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने की राहुल से मुलाकात

टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने की राहुल से मुलाकात

टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने की राहुल से मुलाकातनई दिल्ली : टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की । संसद में तेलंगाना से संबंधित विधेयक के पारित होने के बाद राव ने कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। कांग्रेस के साथ संभावित विलय या गठजोड़ की अटकलों के बीच टीआरएस प्रमुख की कांग्रेस के इन शीर्ष नेताओं से यह मुलकात हुई है। राव ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात की और तेलंगाना के मुद्दे पर उन्हें धन्यवाद दिया ।

टीआरएस प्रमुख ने कहा कि तेलंगाना पर निर्णय के लिए उनका धन्यवाद करने के लिए उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष से मुलाकात की। तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने गत दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और उसके बाद केन्द्रीय मंत्री एस सत्यनारायण ने कहा था कि कांग्रेस उम्मीद कर रही है कि टीआरएस उसके साथ शामिल होगी ।

टीआरएस के कांग्रेस में विलय की संभावनाओं के बारे में प्रश्नों के जवाब में सत्यनारायण ने कहा था, ‘ हम चाहते हैं कि टीआरएस हमारे साथ शामिल हो जाए। राव कहते रहे हैं कि अगर तेलंगाना का गठन होता है तब वह सोनिया गांधी के साथ काम करेंगे। अब विधेयक पारित हो गया है और अब अलग इकाई बने रहने की कोई जरूरत नहीं है।’

गुरूवार को संसद में आंध्रप्रदेश के बंटवारे से संबंधित विधेयक मंजूर होने के बाद तेलंगाना का देश का 29वां राज्य बनना तय हो गया है । राव पिछले 10 साल से तेलंगाला आंदोलन के अग्रणी नेता रहे हैं। वह 2001 तक तेदेपा नेता और आंध्रप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे। इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ी और पृथक तेलंगाना राज्य के लिए संघर्ष चलाने के वास्ते टीआरएस पार्टी बनाई।

2004 के चुनाव में टीआरएस ने कांग्रेस से गठजोड़ किया और उन्हें संप्रग 1 सरकार में केंद्रीय श्रम मंत्री बनाया गया। 2009 में राव ने तेदेपा के साथ मिलकर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन उसे केवल दो लोकसभा सीट और क्षेत्र की 10 विधानसभा सीट पर ही जीत हासिल हुई थी । (एजेंसी)

First Published: Monday, February 24, 2014, 15:01

comments powered by Disqus