Last Updated: Monday, February 24, 2014, 12:58
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: तेलंगाना बिल पारित होने के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और कांग्रेस में विलय और चुनावी तालमेल की चर्चा तेज हो गई है। टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और आंध्र प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी दिग्विजय सिंह से मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक रविवार को हुई इस मुलाकात में दोनों दलों के बीच गठबंधन या संभावित विलय के बारे में बातचीत हुई। कहा जा रहा है कि टीआरएस ने कांग्रेस को संकेत दिया है कि वो लोकसभा चुनाव में उसके लिए तेलंगाना की अधिकतम सीटें छोड़ने को तैयार है, अगर पार्टी के नेता राव को तेलंगाना का पहला सीएम बनाने के लिए समर्थन किया जाता है।
गौर हो कि मुलाकात के बीच सियासी तालमेल की कोशिशों का घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब टीआरएस प्रमुख ने नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और संसद में तेलंगाना विधेयक को पारित कराने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। टीआरएस ने देर रात बयान जारी करके कहा कि उसके नेता के केशव राव नयी दिल्ली में वार्ता के दौरान मौजूद थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, February 24, 2014, 10:11