Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 19:20

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2002 के साम्प्रदायिक दंगों की जांच को लेकर गठित एसआईटी से मिली क्लीन चिट का विरोध करने वाली जाकिया जाफरी की याचिका यहां की एक अदालत में खारिज होने के बाद आज अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ‘सत्यमेव जयते...सत्य की ही जीत होती है।’ मोदी ने यह प्रतिक्रिया अपने ट्विटर पोस्ट में दी।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया था जिसमें मोदी को क्लीन चिट दिया गया था। इसके खिलाफ विरोध याचिका जकिया जाफरी ने दायर की थी। उनके पति एवं कांग्रेस के पूर्व सासंद एहसान जाफरी 67 अन्य लोगों के साथ गुलबर्ग हाउसिंग सोसाइटी नरसंहार के दौरान मारे गए थे।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘सत्यमेव जयते..सत्य की ही जीत होती है’। 2014 के आम चुनाव के मद्देनजर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बीजे गणत्र द्वारा इस सिलसिले में सुनाया गया फैसला भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है।
First Published: Thursday, December 26, 2013, 19:20