Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 20:40
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : देश में आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस और भाजपा में जबरदस्त ट्विटर वार छिड़ा हुआ है। नरेन्द्र मोदी को ‘अहंकारोन्मादी मनोरोगी झूठा’ बताते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यह कहकर नया विवाद खडा कर दिया कि भाजपा अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए सुषमा स्वराज जैसा ‘बेहतर नेता’ क्यों नहीं खोज पायी। सुषमा ने तत्काल पलटवार करते हुए दिग्विजय को राहुल गांधी से बेहतर उम्मीदवार बता डाला।
सुषमा ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा, ‘मैं भी समझती हूं कि दिग्विजय सिंह जी राहुल गांधी से बेहतर उम्मीदवार हैं।’ दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में मोदी की इस कथित टिप्पणी के लिए आलोचना की कि जवाहरलाल नेहरू सरदार पटेल की अंत्येष्टि में शामिल नहीं हुए थे और कहा, ‘और भाजपा चाहती है कि भारतीय मतदाता इस अहंकारोन्मादी मनोरोगी झूठे को वोट दें। क्या भाजपा बेहतर नेता नहीं खोज सकी। सुषमा कहां से कम हैं?’
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि दिग्विजय ने सुषमा की तारीफ की हो। पिछले साल भी उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनना सुषमा का अधिकार है। सुषमा ने उस समय भी यह कहते हुए दिग्विजय की टिप्पणी को तवज्जो नहीं दी थी कि विवाद पैदा करना कांग्रेस नेता की पुरानी आदत है।
नेहरू को लेकर मोदी की कथित टिप्पणी का प्रतिवाद करते हुए दिग्विजय ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की आत्मकथा का हवाला देते हुए कहा कि यह पुष्टि करती है कि नेहरू और राजेन्द्र प्रसाद मुंबई में सरदार पटेल की अंत्येष्टि में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि मोदी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। सिंह मोदी की उदयपुर रैली में की गयी उस टिप्पणी का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि नेहरू देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की अत्येष्टि में शामिल नहीं हुए थे।
First Published: Sunday, October 27, 2013, 20:40