Last Updated: Monday, March 10, 2014, 13:03
नई दिल्ली : भाजपा के लिए उस समय अच्छी खबर सामने आई है जब असम गण परिषद (अगप) के दो वरिष्ठ नेता आज पार्टी में शामिल हो गए और जेजेएम ने पश्चिम बंगाल में भाजपा को समर्थन देने की बात कही है जिसमें दर्जिलिंग लोकसभा सीट शामिल है।
अगप के पूर्व अध्यक्ष चंद्र मोहन पटवारी और वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हितेन्द्र नाथ गोस्वामी बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इनका पार्टी में स्वागत किया। एक अन्य घटनाक्रम में गोरखा मुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के अध्यक्ष बिमल गुरूंग ने घोषणा की उनका संगठन पश्चिम बंगाल में भाजपा का समर्थन करेगा। उनके साथ मोर्चा के दो महासचिव राजू प्रधान और विनय तमांग उपस्थित थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 10, 2014, 13:03